बांदा। दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने जा रहे 10 वर्षीय बालक को कार ने टक्कर मार दी। बालक कार में फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। चालक ने कार रोककर उसे गाड़ी से अलग किया और मौके से भाग निकला। परिजनों ने बालक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। रात में उसकी मौत हो गई।
गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी करन (10) बुधवार की शाम छह बजे के करीब अपने हमउम्र गांव के साथियों संग जामुन तोड़ने के लिए निकला था। खुरहंड गांव की सड़क पर आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे बालक कार में फंस गया। करीब 20 मीटर घिसटने के बाद कार चालक ने गाड़ी रोककर उसे कार से अलग किया और भाग निकला।
साथियों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बालक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान बुधवार रात 11 बजे उसे दम तोड़ दिया। पिता छत्रपाल कुशवाहा ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। चार पुत्रों में यह दूसरे नंबर का था। घर में मां सुंदी है। थानाध्यक्ष गिरवां संदीप तिवारी ने बताया कि कार की टक्कर से बालक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
सौजन्य : अमर उजाला