बांदा। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील बांदा-कानपुर मार्ग का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में गूंजा है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि व्यापारिक गतिविधियों और गंभीर मरीजों को कानपुर ले जाने के लिए इस मार्ग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। लगातार इसे गड्ढामुक्त करने की मांग की गई, लेकिन नहीं हो पाया।
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शनिवार को विधानसभा में अपनी बात रखी। कहा कि बांदा से चिल्ला होते हुए ललौली-जोनिहा-बिंदकी-चौडगरा होकर कानपुर जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील है। यह मार्ग सबसे छोटा व प्रमुख है। बांदा-कानपुर आने-जाने वाले इस मार्ग उपयोग सबसे ज्यादा करते हैं। गड्ढों में तब्दील इस मार्ग की दूरी तय करने में दो घंटे की जगह लगभग छह घंटे का समय लगता है। लगातार मांग के बावजूद यह मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से उन्होंने सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा विधायक ने गंछा गांव में प्रस्तावित लिफ्ट कैनाल की जल्द स्थापना की भी मांग की। कहा कि परियोजना शासन में लंबित है। इस परियोजना से कहला, हटेटी पुरवा, माधवपुर, सुहाना, गंछा व पड़ुई आदि गांवों के किसानों को सिंचाई की समस्या दूर होगी। हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध किया है।
सौजन्य : अमर उजाला