UP : प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले में फर्जीवाड़ा, बिना प्रवेश परीक्षा के बीएससी में ले दिया दाखिला

कई निजी कॉलेजों में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध दाखिला दे दिया गया है। करीब 110 ऐसे छात्रों को भी दाखिला दे दिया गया है, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी ही नहीं है। मामले में जांच शुरू हो गई है।

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले में फर्जीवाड़ा सामने आया है। कई निजी कॉलेजों में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध दाखिला दे दिया गया है। करीब 110 ऐसे छात्रों को भी दाखिला दे दिया गया है, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी ही नहीं है। मामले में जांच शुरू हो गई है। सभी नर्सिंग कॉलेजों से दाखिला लेने वाले छात्रों का नए सिरे से ब्योरा मांगा गया है। ऐसे कॉलेजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है। डीजीएमई कार्यालय के भी कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

प्रदेश में करीब तीन सौ नर्सिंग कॉलेजों में करीब 13 हजार सीटें हैं। इसमें 24 सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं। पहले निजी नर्सिंग कॉलेज इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को अपने स्तर से दाखिला देते थे। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 में बीएससी नर्सिंग के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था बनाई गई। एसजीपीजीआई को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी एंव निजी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय ने केजीएमयू के सहयोग से संयुक्त लिखित प्रवेश परीक्षा कराई।

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीएमई) ने काउंसिलिंग के जरिए मेरिटवार कॉलेजों को छात्र आवंटित किए। दाखिला लेने वाले छात्रों का विवरण अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को भेज दिए गए। मई माह में नर्सिंग कॉलेजों से वार्षिक परीक्षा संबंधित आवेदन पहुंचे। चिकित्सा विश्वविद्यालय ने परीक्षा आवेदन पत्रों और काउंसिलिंग की सूची का मिलान किया तो फर्जीवाड़ा सामने आया।

काउंसिलिंग के अलावा करीब डेढ़ हजार से अधिक छात्रों के आवेदन आए हैं। यह देख हलचल मच गई। वार्षिक परीक्षा स्थगति कर दी गई। चिकित्सा शिक्षा विभाग, डीजीएमई और चिकित्सा विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। ऐसे में पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। डीजीएमई ने प्रदेश के सभी कॉलेजों से नए सिरे से दाखिला लेने वाले छात्रों का विवरण मांगा है।

बिना प्रवेश परीक्षा वाले छात्रों को दे दिया दाखिला
सूत्रों की मानें तो कई निजी कॉलेजों ने ऐसे भी छात्रों को दाखिला दे दिया है, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी ही नहीं है। अभी तक इनकी संख्या करीब 110 पकड़ में आई है। इसी तरह करीब 137 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने काउंसिलिंग के दौरान तय किए गए कॉलेज में दाखिला लेने के बजाय मनचाहे कॉलेज में दाखिला ले लिया है। इन दोनों कैटेगरी के छात्रों को वार्षिक परीक्षा से रोक दिया गया है।

डीजीएमई कार्यालय के कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज
प्रथमदृष्टया जांच के दौरान डीजीएमई कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गलती भी सामने आई है। ऐसे में इस बात की पड़ताल की जा रही है कि निजी कॉलजों से सांठगांठ करके दाखिले की कवायद तो नहीं की गई है। क्योंकि कई कॉलेजों में निर्धारित तिथि के बाद भी दाखिले हुए हैं। ऐसे में विभागीय भूमिका की भी जांच करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में डीजीएमई कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिन छात्रों ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है और डीजीएमई कार्यालय की ओर से जिन्हें दाखिले की अनुमति दी गई है, उन्हीं छात्रों को वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
-डॉ. संजीव मिश्रा, कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय

कॉलेजवार मौजूद मेरिट लिस्ट से मिलान किया जा रहा है। जिन छात्रों की गलती नहीं होगी, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दिलाई जाएगी। जिन लोगों ने बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला लिया है, उसके लिए संबंधित कॉलेज जिम्मेदार हैं। ऐसे कॉलेजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-किंजल सिंह, डीजीएमई

सौजन्य : अमर उजाला

Related Articles

अवैध खनन और महिला पत्रकारों के उत्पीड़न में फंसा पत्रकार, बांदा में इकबाल खान पर मुकदमा दर्ज

दैनिक अमृत प्रभात के पत्रकार इकबाल खान पर गंभीर आरोप खदान संचालकों से खबरें दबाने के एवज...

मड़ौली खादर खदान में बिना रवन्ना और ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा

BANDA : पैलानी तहसील के अंतर्गत मड़ौली खादर खदान, जो प्रज्ञा विजन के नाम पांच वर्षों के लिए आवंटित की गई...

बांदा में बालू का अवैध खनन बेकाबू, जलीय जीवों की हत्या और भाजपा की छवि पर गहरा असर

बांदा। बांदा जिले में बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मरौली खंड-5 में पेनाल्टी लगने के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

अवैध खनन और महिला पत्रकारों के उत्पीड़न में फंसा पत्रकार, बांदा में इकबाल खान पर मुकदमा दर्ज

दैनिक अमृत प्रभात के पत्रकार इकबाल खान पर गंभीर आरोप खदान संचालकों से खबरें दबाने के एवज...

मड़ौली खादर खदान में बिना रवन्ना और ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा

BANDA : पैलानी तहसील के अंतर्गत मड़ौली खादर खदान, जो प्रज्ञा विजन के नाम पांच वर्षों के लिए आवंटित की गई...

बांदा में बालू का अवैध खनन बेकाबू, जलीय जीवों की हत्या और भाजपा की छवि पर गहरा असर

बांदा। बांदा जिले में बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मरौली खंड-5 में पेनाल्टी लगने के...

जनपद बांदा के मड़ौली, खपटिहा, बेंदा, पथरी और मरौली में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन का मुद्दा गहराया

बांदा। जनपद के मड़ौली, खपटिहा, बेंदा, पथरी और मरौली क्षेत्र के 110/2 खंड में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही...

बाँदा में शराब सेल्समैन पर हमला, 45,000 रुपये की लूट के लगे आरोप, तीन आरोपी गिरफ्तार

बाँदा जिले के बिसण्डा कस्बे में एक शराब की दुकान के सेल्समैन सुरेश कुमार तिवारी पर हमला करने और 45,000 रुपये...