आगरा में आठ अगस्त को CBSE, ICSE सहित सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह मैसेज स्कूलों के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रशासन के पास जल्द ही पहुंच जाएगा। जानें स्कूल बंद करने की वजह क्या है ?
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की घटना को लेकर आगरा जिले में अप्सा की तरफ से आठ अगस्त को विरोध प्रदर्शन का एलान किया गया है। इसे लेकर अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने विद्यालयों को विरोध की रणनीति से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त को निजी विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि स्कूल में स्टाफ मौजूद रहेगा। ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी।
ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) की बैठक रविवार को शांतिकुंज, अर्जुन नगर में हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा कि आजमगढ़ में छात्रा की आत्महत्या के मामले में बिना जांच प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में आठ अगस्त को यूपी बोर्ड के माध्यमिक और प्राइमरी विद्यालयों को भी आगे आना चाहिए। बैठक में आनंद शुक्ला, सुभाष चंद, मोरध्वज, सूरज सिंह, चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद में भी आठ अगस्त को स्कूल बंद
यूपी ऑल स्कूल एसोसिएशन और सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई बैठक में आठ अगस्त को फिरोजाबाद के सीबीएसई स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय जिला आजमगढ़ के एक स्कूल में प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में लिया गया है। सोमवार को इस संदर्भ में बैठक भी बुलाई गई है।
सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की जिला प्रभारी रूपाली भटनागर ने बताया कि जिला आजमगढ़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना और इसके कारण अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में छात्रा ने जो कदम उठाया है। उसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक का कोई दोष नहीं है। यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले में बिना किसी दोष और जांच के प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी की गई है। जो पूरी तरह से गलत है।
घटना का मुख्य कारण छात्रा के पास मोबाइल पकड़ा जाना है, जो अभिभावकों ने दिया था न कि स्कूल ने दिया था। प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के सभी सीबीएसई स्कूल 8 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मयंक भटनागर ने कहा कि सभी स्कूल बंद रहने का आव्ह्नन किया है। सोमवार को शाम 6 बजे किड्स कॉर्नर स्कूल में बैठक बुलाई है।
सौजन्य : अमर उजाला