उन्नाव। हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने गांधी नगर तिराहे से मुख्य बाजार बड़ा चौराहे पर अपने साथियो के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाकर होली पर समाज मे भाईचारा बढ़ाने हेतु “एक मोहल्ला एक होलिका” बनाने की अपील की है।
हिंदू जागरण मंच का मानना है लोग कई बार जगह जगह होलिका लगा देते है, जिससे यातायात भी प्रभावित होता है इसलिए कोशिश करे शहर में एक मोहल्ला एक होलिका की व्यवस्था करें ताकि समरसता भी बढ़े और लोंगो को आवाजाही में परेशानी भी न हो। साथ ही होलिका दहन में गोबर से बने उपलों का प्रयोग करने की अपील की जिससे गौशालाओ में बन रहे उपलों की बिक्री बढ़ेगी।

राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व हिन्दू जागरण मंच के द्वारा उन्नाव की महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से निर्मित हर्बल गुलाल को समूहों से खरीदकर आमजनमानस में निःशुल्क वितरण किया, ताकि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके व हर्बल गुलाल से लोगों की त्वचा भी सुरक्षित रहे।
साथ ही चाइनीज वस्तुओं जैसे चीनी पिचकारी, टोपी आदि के बहिष्कार सहित मिलावटी खाद्यान्न पदार्थों से भी बचने की अपील की। चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर जन जागरण अभियान कई वर्षों से चलाया जा रहा है l