टीम इंडिया के मैच UAE, ओमान या श्रीलंका में, 3 बार भारत-पाक मैच की उम्मीद

सितंबर में इसी साल होने वाला एशिया कप पाकिस्तान में ही हो सकता है। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में होंगे। हालांकि, भारतीय टीम के जितने भी मैच होंगे, उन्हें UAE, ओमान या श्रीलंका में से किसी एक जगह शिफ्ट कराया जा सकता है। टूर्नामेंट में 3 बार भारत-पाक मैच होने की उम्मीद है।

इस बार का एशिया कप सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होना है। 13 दिनों तक चलने वाले 6 टीमों के टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। उनके साथ एक टीम क्वालिफाई करके पहुंचेगी। वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में है।

न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत के मैच

एशिया कप के शुरुआती स्टेज में भारतीय टीम 2 मैच खेलेगी। एक भी मैच जीतने पर टीम सुपर-4 स्टेज में पहुंचेगी, जहां उन्हें 3 मैच खेलने होंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल में भी पहुंची तो टीम टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेलेगी। भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में उस मुकाबले को भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही शिफ्ट किया जाएगा।

इंग्लैंड का नाम भी न्यूट्रल वेन्यू में शामिल

न्यूट्रल वेन्यू में फिलहाल UAE, ओमान और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड का नाम भी सामने आ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड में भारत-पाक मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक पहुंच सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड को मेजबानी मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि UAE और ओमान में इससे पहले एशिया कप और IPL के मैच सितंबर के दौरान आयोजित किए गए हैं। ऐसे में एशिया के ही किसी देश को भारत के मैचों की मेजबानी मिलने की उम्मीद है।

ACC मीटिंग में नहीं हो सका था फैसला

पिछले सप्ताह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान में एशिया कप कराने को लेकर मीटिंग की थी। इस मीटिंग में फाइनल वेन्यू को लेकर फैसला नहीं हो सका था। इस मीटिंग के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC सदस्यों में इनफॉर्मल मीटिंग हुई। इन मीटिंग में समस्या का समाधान निकाला गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप में भारत को छोड़कर बाकी 5 देशों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे।

3 बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला

सितंबर के शुरुआती सप्ताह में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक टीम क्वालिफायर स्टेज से पहुंचेगी। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी। दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी।

भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 स्टेज में पहुंचने की स्थिति में दोनों टीमों में एक बार फिर मुकाबला होगा। सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। अगर भारत और पाकिस्तान ने ही टॉप-2 स्थान पर फिनिश किया तो दोनों टीमें फाइनल में भी आमने-सामने होंगी। इस तरह टूर्नामेंट में 3 बार दोनों टीमें भिड़ सकती हैं।

श्रीलंका है डिफेंडिंग चैंपियन

पिछले साल 20 ओवर फॉर्मेट का एशिया कप अगस्त के दौरान UAE में खेला गया था। इसकी मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई थी। लेकिन, श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक मुश्किलों के कारण इसे UAE शिफ्ट कर दिया गया था। होस्ट टीम श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान हराकर टूर्नामेंट जीता था।

टीम इंडिया तक ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची थी। लेकिन, सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।

सौजन्य : दैनिक भास्कर

Related Articles

बांदा : कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी बांदा ने 02 वाटर कूलर स्थापित कराकर किया शुभारंभ

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में भीषण गर्मी में आने वाले फरियादियों एवं जनसामान्य के लिए शुद्ध...

UP : प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले में फर्जीवाड़ा, बिना प्रवेश परीक्षा के बीएससी में ले दिया दाखिला

कई निजी कॉलेजों में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध दाखिला दे दिया गया है। करीब 110 ऐसे छात्रों को भी दाखिला...

यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, हटाए गए एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी

उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है। वह आयुष...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

बांदा : कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी बांदा ने 02 वाटर कूलर स्थापित कराकर किया शुभारंभ

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में भीषण गर्मी में आने वाले फरियादियों एवं जनसामान्य के लिए शुद्ध...

UP : प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले में फर्जीवाड़ा, बिना प्रवेश परीक्षा के बीएससी में ले दिया दाखिला

कई निजी कॉलेजों में मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध दाखिला दे दिया गया है। करीब 110 ऐसे छात्रों को भी दाखिला...

यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले, हटाए गए एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी

उत्तर प्रदेश में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है। वह आयुष...

निर्दलीय प्रत्याशी के पति को मारी गोली, स्कूटी पर सवार थे दो बदमाश, पुलिस बोली- मामला संदिग्ध

घाटमपुर में पालिका अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी के पति को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात के वक्त प्रत्याशी...

बांदा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मौसेरा भाई गंभीर, मचा कोहराम

यूपी के बांदा जिले में सड़क हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि मौसेरा...

You cannot copy content of this page