झांसी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ के चारों और 10.78 करोड़ रुपये की लागत से फ्लड लाइटें लगाई हैं। रविवार कोे लाइटों का लोकार्पण किया गया।
स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ के चारों ओर चार पोल स्थापित किए गए हैं। एक पोल पर पंद्रह सौ वाट की 35 आधुनिक लाइटों सहित कुल 140 लाइटें लगाई गईं हैं । लाइटों के संचालन के लिए 315 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। वहीं लाइटों के बैकअप के लिए 320 केवीए का डीजी सेट लगाया गया है। उद्घाटन समारोह से पहले सभी लाइटों की टेस्टिंग कर लाइटों को चालू किया गया। लाइटें चालू होते ही स्टेडियम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया। उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन, मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, रामतीर्थ सिंघल, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, ओलंपिक अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जमशेद खान, डॉ. रोहित पांडेय, बृजेंद्र यादव, संतराम पेंटर, संतोष सोनी के साथ ही स्मार्ट सिटी के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
झांसी हॉकी एकादश ने जीता मुकाबला
झांसी। स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ पर पहला हॉकी मुकाबला झांसी हॉकी एकादश और एलवीएम हॉकी अकादमी टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले में झांसी हॉकी अकादमी ने 4-0 से जीत दर्ज की।
सौजन्य : अमर उजाला