बांदा। बांदा जिले में बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मरौली खंड-5 में पेनाल्टी लगने के बाद भी अवैध खनन लगातार जारी है, और अब इसमें और तेजी आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जलधारा से बालू निकाली जा रही है और पोकलैंड मशीनों के कारण जलीय जीवों की हत्या हो रही है, जिससे प्राकृतिक पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
इस अवैध खनन में जावेद नाम का एक माफिया गुप्त रूप से शामिल है, जो कथित रूप से इस काले धन का इस्तेमाल भाजपा के खिलाफ करता है। बताया जा रहा है कि जावेद इस खदान में गुप्त रूप से साझेदार है, जिसकी पुष्टि पिछले वर्ष मरौली गांव के एक किसान ने की थी।
अवैध खनन के चलते भाजपा की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कानपुर के किदवई नगर निवासी संजीव गुप्ता के नाम पर यह खदान दर्ज है।