बुंदेलखंड : उरई पुलिस ने खिलाड़ी खनन माफिया मकसूद को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी है पुलिस ने अवैध खनन बिना रॉयल्टी बालू की निकासी ट्रकों के नंबर प्लेट और चेचिस में खेल करने से लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ ही आगे की जांच में भी जुटी है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अभी और कई लोगों पर मुकदमा लिखने वाली है जिसमें बांदा, हमीरपुर, जालौन की कई हस्तियों के नाम आ सकते हैं, जो धड़ल्ले से अवैध खनन और निकासी का खेल काफी समय से खेलते आ रहे हैं। इसके पहले पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें तीन नामजद थे और चार अज्ञात थे। इसी मुकदमे में मकसूद भी शामिल था। जिसे जालौन के जोल्हुपुर इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस ने लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस खेल के महारथियों तक पहुंचने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।
सरगना अभी कानून के लंबे हाथों से दूर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मकसूद केवल एक सरगना का दाहिना अंग है जो सरगना के इशारे पर जालौन से लेकर हमीरपुर, बांदा तक अवैध खनन और अवैध बालू निकासी का खेल खेलता था। जानकारी अभी मिली है कि गिरफ्तार मकसूद के नाम हमीरपुर जिले की भेड़ी खरका खंड नंबर 14 बालू खदान संचालित है। पता यह भी चला है कि मकसूद एक सरगना का दाहिना हाथ है जो उसके इशारे पर ही सारे खेल खेलता था। वह सरगना सीबीआई के रडार पर भी आया था। इतना ही नहीं वह इतना चालाक और शातिर है की अभी तक कानून के दांवपेच पर नहीं फसा है। लोग उस सरगना का अक्सर नाम तो सुनते हैं पर काम के नाम पर कहीं भी उसकी एंट्री नहीं मिलती है। वह यह खेल बड़े ही शातिराना अंदाज से खेलता है और वर्तमान में अरबों का मालिक बन बैठा है।

सूत्र ने यहां तक बताया कि यह सरगना हमीरपुर जिले का रहने वाला है जो लगभग एक दशक से के ऊपर से खनन का खेल खेल रहा है हालांकि मकसूद के पकड़े जाने के बाद पुलिस अभी कई परतें खोल सकती है कानून के लंबे हाथ इस सरगना तक पहुंच सकते हैं।