कमासिन थाना क्षेत्र में बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत, जिनमें दो सगे भाई थे। तीनों सब्जी बेचकर लौट रहे थे। इनमें से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। बताया जा रहा है कि टक्कर से तीनों बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिरे थे।
कमासिन कस्बा निवासी हुसैन अली के दो बेटे गुलाम मोहम्मद (20) व राजू (14) और मोहल्ले के ही केदार साहू का बेटा कमलेश साहू (25) गुरुवार सुबह ग्राम मुसीवा में लगने वाली बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात साढ़े नौ बजे एक ही बाइक से तीनों घर वापस लौट रहे थे, जब दर्दनाक हादसा हो गया।
कमासिन-दांदौ मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के पास तेज गति से जा रही बोलेरो से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने कमलेश साहू व गुलाम मोहम्मद को म़त घोषित कर दी है।
तीनों की मौत से परिजन बेहाल
वहीं, गंभीर रूप से घायल राजू को बांदा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी किशोर को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मोहल्ले में भी मातम छा गया है। पड़ोसी परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
सौजन्य : अमर उजाला