बांदा। जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों का स्टेट चैंपियन में चयन हो गया। उनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ (डीसीए) ने खुशी जताई है। तीनों संघ द्वारा संचालित डीआर क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं।
अध्यक्ष चंद्रमौलि भारद्वाज और सचिव वासिफ जमां ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों में युवराज राजपूत, अभिनव गुप्ता और आदित्य गुप्ता शामिल हैं। इनका चयन अंडर-15 स्टेट चैंपियनशिप के लिए चित्रकूटधाम मंडल से हुआ है। कोच शिवप्रताप सिंह ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप के मैच कानपुर ग्रीन पार्क में होंगे। तीनों चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी आदि शामिल रहे।
सौजन्य : अमर उजाला