बांदा। बालू लेकर जा रहे दो ओवरलोड ट्रकों में फर्जी नंबर प्लेट मिलने पर परिवहन विभाग अधिकारी ने चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पकड़े गए ट्रकों को पुलिस की सुपुर्दगी में दिए गए हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) शंकरजी सिंह ने बताया कि रविवार की रात बांदा-बिसंडा-सिंहपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान तीन ओवरलोड ट्रक पकड़े। इनमें दो ट्रकों में नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। चेचिस नंबर के जरिए ई-चालान पोर्टल पर चेक करने में इसका खुलासा हुआ। फर्जी नंबर प्लेट में पकड़े गए एक ट्रक का पांच माह से टैक्स नहीं जमा हुआ। बीमा, प्रदूषण और फिटनेस समाप्त था।
एआरटीओ ने पकड़े गए तीनों ट्रक बिसंडा थाना पुलिस को सुपुर्दगी में दे दिए। वाहन स्वामी और चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बिसंडा थाना और बिलगांव पुलिस चौकी में तहरीर दी है। बिसंडा थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : अमर उजाला