बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में वाहनों से फर्राटा भरने वाले राहगीरों की जेब ढीली होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टोल प्लाजा पहले ही बनकर तैयार हो चुके हैं। अब पहली अप्रैल से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी है। इसके लिए ठेका प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है। यूपीडा ने अलग-अलग वाहनों के आधार पर टोल टैक्स की दरें निर्धारित की हैं। साथ ही झांसी और चित्रकूट के लिए लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई है।
धार्मिक नगरी चित्रकूट के भरतकूप से एक्सप्रेसवे की शुरुआत हुई। इटावा में यह आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे में जुड़ता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 296.70 किलोमीटर है। यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में मिलता है। 16 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। यूपीडा का दावा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्धारित समय से आठ माह पहले पूरा कर लिया गया था। इसमें कुल छह पैकेज हैं। छह टोल और सात रैम प्लाजा बनाए गए हैं। यह लगभग पूरी तरह तैयार हैं। अब पहली अप्रैल से टोल टैक्स वसूलने की कवायदें शुरू हो गई हैं।
यूपीडा के दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि करीब एक वर्ष से एक्सप्रेसवे में वाहन फर्राटा भर रहे हैं। कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। छह पैकेज में बंटे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में कुल छह टोल प्लाजा हैं। इनमें तीन बांदा जिले में हैं। एक महोखर, दूसरा मवई और तीसरा हमीरपुर सीमा के पास है। पहली अप्रैल से वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की संभावना है। ठेका प्रक्रिया चल रही है। टोल दरें पूर्व में निर्धारित हो गई हैं। टोल टैक्स देकर ही एक्सप्रेसवे में वाहनों का आवागमन हो सकेगा। चित्रकूट से शुरू होकर बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया व इटावा होकर गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में कुल पांच पेट्रोल पंप स्वीकृत हैं। चित्रकूट में किलोमीटर 4-6 में एक पेट्रोलपंप बन रहा है। पैकेज-2 में 70 किलोमीटर पर बांदा में दूसरा पेट्रोलपंप बनकर तैयार हो चुका है। इसी माह के अंत तक इसके चालू होने की उम्मीद है। इसी तरह किलोमीटर 89 और 150 व 230 में पेट्रोलपंप बन रहे हैं। यह भी लगभग तैयार हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे से जुड़े अन्य हाईवे में अलग पेट्रोलपंप हैं। एक्सप्रेसवे में फर्राटा भरने वाले वाहनों को ईंधन मिलने की कमी नहीं हो सकेगी।
एक्सप्रेसवे अधिकारियों के मुताबिक, यूपीडा ने टैक्स की दरें निर्धारित कर दी हैं। कार, जीप व अन्य हल्के वाहनों से 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर और मिनी बस व ट्रकों से 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टैक्स वसूला जाएगा। हालांकि कुल टैक्स में 25 फीसदी छूट भी मिलेगी। यानी कार, जीप व हल्के वाहनों से कुल 610 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहनों से 965 रुपये, बस व ट्रक से 1935 रुपये दर वसूले जाएंगे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा का भी यूपीडा ने ध्यान रखा है। छह पैकेज में बंटे एक्सप्रेसवे में कुल 12 टीमें हैं। हर पैकेज पर दो गश्त टीमें नियुक्त हैं। 4-4 सुरक्षा कर्मी 8-8 घंटे की ड्यूटी देंगे। एक्सप्रेसवे पैकेज-2 के अधिशासी अभियंता ने बताया कि थाना या चौकी बनाने का निर्णय शासन स्तर से होगा। फिलहाल एक्सप्रेसवे में राहगीरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुरक्षा कर्मी निरंतर गश्त करते रहते हैं।
सौजन्य : अमर उजाला