बांदा। देश के कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा नियम लागू किए गए लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक पत्रकार सुरक्षा नियम लागू नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश में देश के विभिन्न राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा खबर पालिका के गठन के लिए सबसे पहले संयुक्त श्रमजीव पत्रकार महासंघ के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इकबाल खान ने उठाया था और चित्रकूट धाम मंडल के मंडलीय कार्यालय में 25 व 26 सितंबर 2023 को एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।
हस्ताक्षर अभियान के बाद मंडल कार्यकारणी ने बांदा जिला अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री को भेजा था। जिसमें कहा गया था कि पत्रकार एक ऐसी कड़ी है जो शासन तथा प्रशासन के बीच की कड़ी हैं। जिन्हे कवरेज के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इस दौरान पत्रकारों पर कई प्रकार की फर्जी मुकदमें दर्ज हो जातें हैं। इसके बाद भी आज तक उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार कोई भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया है। जिस पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
सयुक्त श्रम जीवी महासंघ की मांगों को देखते हुए बनारस से सपा एमएलसी आशुतोष सिंह ने सदन में जिस समय बजट पास हो रहा था उस समय अपने कई मुद्दों को रखा। उन्ही मुद्दों में एक प्रस्ताव पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए भी रखा और कहा कि पत्रकार एक ऐसी कड़ी होती है, जो अपने परिवार की पीड़ा को झेलते हुए भी सबकी पीड़ा को उजागर करता है। जिसके तहत प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिसके तहत उनको 20 लाख रुपए का कैशलेस बीमारी के चलते सुविधा, 10 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह वेतनमान और एक करोड रुपए का बीमा करने की मांग उठाई।
इस पर बांदा में संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के मंडलीय कार्यालय में सयुक्त बुंदेलखंड के अध्यक्ष इकबाल खान, मंडल अध्यक्ष शिवम सिंह सहित सभी सदस्यों ने एमएलसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी मांगों को उन्होंने सदन में उठाकर पत्रकारो की आवाज सदन तक पहुंचाई। वही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने इस पर खुशी जाहिर की है।
इस मौके पर इकबाल खान,शिवम सिंह धीरज शर्मा, नवीन मिश्रा,राहुल निगम,शैलेंद्र वर्मा शानू,मंगल सिंह, पूरन,राहुल दिवेदी, आदि शामिल रहे।