कल तारीख 25.03.2023 बरोज शनिचर को पुलिस लाइन तिराहे के पास स्थित जरैली कोठी मस्जिद में तीन दिवसीय तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल हो गया, भारी संख्या में लोगों ने यहां पर नमाज अदा की, मस्जिद सदर इकबाल अहमद ने सभी को रमजान की मुबारकबाद पेश की और सभी का शुक्रिया अदा किया.
मुफ्ती हबीबुर्रहमान साहब ने नमाज, तरावीह और रमजान की व 21, 23, 25, 27, 29 शबे कद्र की अहमियत बयां की, तरावीह के बाद सामूहिक दुआ हुई, यहां हाफिज कारी आरिफ नागपुर, महाराष्ट् ने इमामत करते हुऐ कुरान सुनाया.

इस मुबारक मौके पर मस्जिद इमाम हाफिज मुख़्तार साहब, खजांची डा•सिद्दीक, सेक्रेटरी हाजी सईद अहमद, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के आरिफ खान, सलमान, अनीस बैटरी, परवेज मवई, रफ़ाकत हुसैन, शाने आलम, रफीक, सिद्दीक, अमीन उद्दीन, मेराज अली सहित हजारों लोग व मस्जिद के सभी मेंबरान मौजूद रहे.