यूपी के बांदा जिले में पत्नी की हत्या में जेल में निरुद्ध बंदी की हार्ट अटैक से मौत होने की घटना सामने आई है। मृतक के एक पुत्र एक पुत्री है। भतीजे का कहना है कि वह मानसिक अस्वस्थ भी थे।
बांदा जिले में दो साल से पत्नी की हत्या में जेल में निरुद्ध बंदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के भतीजे का आरोप है कि जेल प्रशासन ने पूर्व में उन्हें सूचना नहीं दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका मोहल्ला लाला भइया का अखाड़ा निवासी हनीफ (52) अपनी पत्नी हाजरा की हत्या में दो साल से जेल में बंद था।
न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। शुक्रवार को पांच बजे शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। जेल कर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भतीजे रिजवान का आरोप है कि जेल प्रशासन ने उन्हें हालत बिगड़ने की कोई सूचना नहीं दी। जब उसकी मौत हो गई तब जिला अस्पताल से उन्हें सूचना मिली। मृतक के एक पुत्र एक पुत्री है। भतीजे का कहना है कि वह मानसिक अस्वस्थ भी थे। उधर, जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि हनीफ जेल में बीमार चल रहे थे। शुक्रवार की शाम उसे अटैक पड़ा था।
सौजन्य : अमर उजाला