बांदा। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बेहतर कार्य किया। जिले के चार ब्लॉकों की पांच ग्राम पंचायतों को वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए चयनित किया गया है। विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायतों की महिला प्रधानों को मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाॅल लखनऊ में सम्मानित करेंगे।
प्रदेश सरकार ने खुले में शौच मुक्त ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान ओडीएफ के साथ-साथ साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम, गांव के प्रत्येक बच्चे व गर्भवती का शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी विद्यालयों में नियमित एमडीएम, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नियमित पोषाहार सहित 32 बिंदुओं पर रिपोर्ट भरनी थी। शासन की प्राथमिकता में जिले के चार ब्लॉक जसपुरा, तिंदवारी, नरैनी और महुआ की पांच ग्राम पंचायतें चयनित की गई हैं।
इनमें इच्छावर, चिल्ला, गुगौली, बदौसा, ऐला शमिल हैं। इनका प्रतिनिधित्व महिला प्रधान ममता निषाद, विद्या देवी, रोबीना, सरोज देवी व शांति देवी कर रही हैं। इन्हें शुक्रवार को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। प्रत्येक को 11 लाख रुपये की राशि बतौर पुरस्कार देंगे। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पांच ग्राम पंचायतों के चयन पर खुशी जताई है। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने कहा कि पुरुष प्रधानों को इन महिला प्रधानों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सौजन्य : अमर उजाला