यूपी के बांदा जिले में नशे में घर आए पिता की बेटे से मामूली कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध पिता ने घर के बाहर पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह दूध वाला घर में दूध देने आया तब उसने शव लटका देख परिजनों को जानकारी दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बसंत विहार काॅलोनी निवासी शिवसागर राजपूत (58) गंगई पार, फतेहपुर के रहने वाले थे। वह यहां बसंत विहार काॅलोनी में मकान बनाकर 10 साल से रह रहे थे। बुधवार रात नौ बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचे तो बेटे सरवन ने खाने के लिए पूछा। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। खाना देकर सरवन अपने कमरे में सोने चला गया।
देर रात शिवसागर ने घर से निकलकर कुछ दूरी पर लगे नीम के पेड़ में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सरवन ने बताया कि मां विद्या का 10 साल पहले निधन हो चुका है। वह तीन भाई हैं। पिता के साथ रहते हैं। पिता लकड़ी का व्यवसाय करते थे। उधर, शहर कोतवाल मनोज शुक्ल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शिवसागर नशे का आदी था।
सौजन्य : अमर उजाला