कालिंजर थाना क्षेत्र में खेत में बने मकान में सो रहे किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
बांदा जिले के नरैनी कस्बे में मकान के अंदर सो रहे किसान की अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल की है। साथ ही, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के अनुसार, कालिंजर थाने के ग्राम छतैनी गांव निवासी किसान रघुनंदन भुर्जी (70) पुत्र मुन्ना भुर्जी अपने खेत में बने मकान में रात में सो रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। गुरुवार काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई और वो खेत पर पहुंचे। यहां बने मकान में उनका शव पड़ा मिला। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य सभी लोग गांव वाले मकान में सो रहे थे। रघुनंदन अपने खेतों की रखवाली करने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर दूर मिले प्रधानमंत्री आवास में थे।
परिजनों की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र ,पुलिस क्षेत्राधिकार अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी और कालिंजर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एएसपी लक्ष्मी नारायण मिश्र ने बताया कि टीम गठित की गई है। घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
कई बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर हमला करने वाला डंडा, शराब की बोतल व पानी का गिलास भी बरामद किया गया है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस से पुष्टि नहीं हो पाई है। ये हत्याकांड गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि शायद अज्ञात लोगों को रघुनंदन ने शराब पीने के लिए मना किया होगा, तो झगड़ा हो गया होगा। ये भी आशंका है कि लूटने के इरादे से हत्या नहीं की गई है।
सौजन्य से : अमर उजाला