बांदा : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज प्राप्त सूचनाओं के अधार पर। वहीद अहमद प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से भी जुड़े हैं वहिद के तार, 50000 का इनामी अपराधी है वहीद, कुख्यात अपराधी पर नगर कोतवाली में हत्या और फिरौती सहित कई मामले पहले से दर्ज, लंबे समय से पुलिस को थी अतीक अहमद के इस गुर्गे की तलाश, कुख्यात इनामीया अपराधी के भूरागढ़ क्षेत्र में होने की पुलिस को मिली थी खबर। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कुख्यात अपराधी वाहिद की थी घेराबंदी, खुद को पुलिस से घिरा देख वाहिद ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हुआ अतीक का गुर्गा।
घटना मटौध थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरागढ़ पुलिस चौकी के पास का है,थाना पुलिस, एस ओ जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में।

अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक बांदा के मुताबिक अपराध की दुनिया में पूरी तरीके से सक्रिय वहीद अहमद बांदा शहर के मर्दन नाका का रहने वाला जो उमेश पाल हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुई मुठभेड़ में मारा गया अपराधी अरबाज आज मुठभेड़ में गिरफ्तार वहीद का फूफा लगता है जिससे स्पष्ट होता है कि वहीद के तार अतीक अहमद ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जबकि अतीक अहमद ग्रुप का एक अपराधी गुड्डू मुस्लिम जो बांदा जेल में निरूद्ध था उस समय पर वहीद के द्वारा उससे कई बार मिलाई भी की गई थी उसका पूरा सहयोग करता रहा है। अन्य जिलों में भी अतीक अहमद एवम ग्रुप के सक्रिय सदस्य होने की सूचनाएं प्राप्त हुई है जिनके तार टटोले/ छान बीन की जा रही है।