BANDA : पैलानी तहसील के अंतर्गत मड़ौली खादर खदान, जो प्रज्ञा विजन के नाम पांच वर्षों के लिए आवंटित की गई है, पिछले एक महीने में लगातार अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की निकासी का केंद्र बन गई है। इस खदान से बिना रवन्ना प्रपत्र के मौरंग की निकासी की जा रही है।
बुधवार रात को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, थानाध्यक्ष पैलानी आनंद कुमार, और थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान चार ओवरलोड ट्रक बिना रवन्ना के पकड़े गए और उन्हें जसपुरा थाने में खड़ा करवा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार अवैध तरीके से किसानों की जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। पिछले हफ्ते किसानों ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिसे एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया था।
बिना रवन्ना, ओवरलोड ट्रकों की निकासी का गढ़ बना मड़ौली खादर खदान
मड़ौली खादर खदान में नियमों का उल्लंघन कर मौरंग निकासी की जा रही है, जिससे राजस्व विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। राजस्व और खनिज नियमों के खिलाफ बंदूक के साये में खनन जारी है। किसानों का कहना है कि अगर शनिवार तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप को ज्ञापन देकर इस अवैध गतिविधियों की शिकायत करेंगे।
इस मामले में एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र का कहना है कि बिना रवन्ना और ओवरलोड पाए गए ट्रकों पर राजस्व, खनिज, वाणिज्य कर, और उप संभागीय परिवहन के अधिकारियों को पत्र भेजकर जुर्माना लगाने की अनुशंसा की गई है।