बांदा। जिले के 14 सहकारी समितियों संघ में शनिवार को नामांकन दाखिल हुए। 122 संचालक पदों पर एकलौते नामांकन होने से उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। कुल 126 संचालक पदों पर चुनाव होना है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) राजेश कुमार ने बताया कि ओरन सहकारी संघ, बेर्रांव व पलरा सहकारी संघ में 7-7, पपरेंदा, खुरहंड व सिंहपुर में 8-8, गिरवां, करहुली, नहरी, जौरही व मटौंध में 9-9, मुरवल व कालिंजर में 10-10 और तिंदवारी में 12 संचालक निर्विरोध चुने गए हैं। 126 संचालकों में 122 के निर्विरोध चुने जाने पर अब 9 पदों पर चुनाव होगा। 29 मार्च को प्रबंध कमेटी और 31 मार्च को सभापति, उप सभापति व डेलीगेट का मतदान होगा।
सौजन्य : अमर उजाला