हमीरपुर : भारी गहमा गहमी के बीच सात ब्लॉको में हुआ नांमाकन

Banda Decision of the fate of the candidates in the elections held on the vacant posts of 255 candidates today
सपा और भाजपा के बीच होगी टक्कर
भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध जीते
पांच ब्लॉक प्रमुख पर किसका होगा राज
हमीरपुर। जनपद में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को सात विकास खंड कार्यालयों में नामांकन दिन में 11 बजे से शुरू हो गया था जो तीन बजे समाप्त हो गया। जनपद के सभी सात ब्लाक में नामांकन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। हर ब्लाक में पुलिस-पीएसी तैनात है। आज ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और अगले दिन नाम वापसी का मौका मिलेगा।
कुरारा विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में ब्लाक प्रमुख पद के लिये नामांकन प्रकिया भारी सुरक्षा में सम्पन्न हुई। वही भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा करने गए। वही दोनो के नामांकन जांच के दौरान सही पाए गए। शनिवार को मतदान सम्पन्न होगा। भाजपा से प्रत्याशी आशीष पालीवाल ने अपने समर्थकों के साथ तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके साथ सदर विधायक युवराज सिंह , चैयरमेन कुलदीप निषाद , जिला अध्यक्ष भाजपा बृज किशोर गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही सपा प्रत्याशी संजय यादव बचरौली के नामांकन के दौरान सपा के शिवशरण यादव, जीतेन्द्र मिश्रा, माया बाल्मीक, सुरेन्द्र यादव, संजय यादव जखेला, अरुण यादव प्रधान कुसमरा के साथ दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए। आशीष पालीवाल ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग ऑफिसर अभय सागर व सरस कुमार तिवारी ने बताया कि कुल पांच सेट नामांकन पत्र जमा हुए थे। जांच में दोनो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है। तथा जांच के बाद रिसीविंग दोनो प्रत्याशियों को दे दी गयी है। वही एस डी एम सदर संजय मीणा व थाना प्रभारी बाँके बिहारी सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सरीला विकासखंड से ब्लॉक प्रमुख सपा प्रत्याशी नीता यादव पत्नी राघवेंद्र यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनके नामांकन के समय प्रस्तावक व अनुमोदक एवं कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पुष्पेंद्र यादव भी मौजूद रहे। सपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थक विकास खंड कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर रुके रहे।
वही सरीला विकासखंड मे ब्लाक प्रमुख पद हेतु भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका देवी राजपूत ने नामांकन पत्र जमा किया है। नामांकन के समय स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं सपा से सपा से नीता यादव ने अपना पर्चा दाखिल किया।
सुमेरपुर विकास खंड से ब्लॉक प्रमुख पद हेतु भाजपा प्रत्याशी पूजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ विकासखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन कराया। भाजपा प्रत्याशी पूजा सिंह सिमनौड़ी एवं पचखुरा बुजुर्ग वार्ड नंबर 13 से बीडीसी सदस्य चुनी गई हैं। उनके नामांकन जुलूस में भाजपा के कार्यकर्ता व उनके समर्थक मौजूद रहे। सपा से दो प्रत्याशी मैदान पर उतरे जिसमें जयनरायन यादव व जयनरायन यादव की पत्नी सुमन यादव व ने नामांकन किया।
मौदहा विकास खण्ड क्षेत्र से ब्लॉक के भाजपा प्रत्याशी सुशीला देवी ने नामांकन किया जिसके बाद वे निर्विरोध चुनी गई जिससे उनके कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली।
वहीं मुस्कुरा विकासखंड क्षेत्र में भाजपा प्रत्यशी के निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। राठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक मनीषा अनुरागी व अभी हाल में इसी क्षेत्र की ही जिला पंचायत पद पर निर्वाचित हुए अध्यक्ष जयंती राजपूत के भाजपा से जुड़े होने के कारण इस क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख चुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा बन गया है। जिस पर मुस्कुरा ब्लाक प्रमुख पद पर वीरनारायण राजपूत उर्फ मुन्ना भइया ही निर्विरोध निर्वाचित हो सके।
वहीं राठ ब्लाक प्रमुख पद अनुसूचित वर्ग के लिये आरक्षित होने पर इस पद के लिये भाजपा से रामदुलारी अनुरागी व सपा से कल्पना वर्मा ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया।
वहीं गोहांड विकासखंड से प्रमुख की सामान्य सीट होने पर भाजपा से अरविंद मुखिया ने, सपा से करन राजपूत ने व रामकुमार ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति पैदा कर दी है। ऐसे में यह सीटें जितना भजपा के लिये प्रतिष्ठा का विषय बन गयी है।
इस दौरान भाजपा की क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने सामूहिक रूप से बताया कि उनके क्षेत्र की सभी सीटें जीतने में भाजपा प्रत्याशियों के पास पर्याप्त मत है।अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर केवल राजनैतिक सरगर्मी को हवा दे रहे। जिसका परिणाम जल्द ही जनता की नजर में होगा। अगर भाजपा की जगह अन्य राजनैतिक दल होते तो जरूर ही अन्य दलों के प्रत्याशियों पर दवाब बनाने का प्रयास करते रहे।
(जिला संवाददाता ब्रजेश ओझा)