हमीरपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कर सकेंगे चार सेटों में आवेदन

हमीरपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना के साथ दिशा निर्देश जारी किए।जिसके अनुसार प्रत्याशी जहां आवेदन चार सेटों में दाखिल कर सकेंगे।वहीं चुनाव दौरान वह चार लाख रुपए से अधिक धनराशि खर्च नहीं कर सकेंगे।जिसका उनके द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 14 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी।जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अधिसूचना जारी की है।जिसके अनुसार 26 जून को नामांकन दाखिल करने व 3 जुलाई को मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।नामांकन के लिए आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष से 22 जून से 25 जून तक सुबह 11से 3 बजे तक प्राप्त होंगे!
जिनकी बिक्री सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के कारण सामान्य वर्ग को जहां आवेदन के लिए 1500 रुपए व जमानत धनराशि 10000 रुपए जमा करनी होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सविरोध निर्वाचन होने की स्थिति में मतदाता स्वयं मतदान कर सकेंगे।उनके प्रतिनिधि मतदान नहीं कर सकेंगे।
(जिला संवाददाता ब्रजेश ओझा)