बांदा : 35 आरोपियों की जब्त हुई 11.27 करोड़ की संपत्ति

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने छह माह में की गई कार्रवाई का चिट्ठा पेश किया। बताया कि पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें चार आरोपी जाली मुद्रा का कारोबार करने वाले शामिल हैं। दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या करने वाले एक आरोपी पर एनएसए कार्रवाई की गई है।
पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को मीडिया कर्मियों से एसपी ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट में 35 आरोपियों की 11 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई। खनन, सट्टा में लिप्त रहने और समाज में भय व्याप्त करने वाले छह माफिया पर गैंगस्टर आपराधिक गतिविधियों में शामिल 152 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई।
मिशन शक्ति अभियान में पॉक्सो एक्ट में नामजद 13 अभियुक्तों को अदालत से सजा दिलाई गई। लावारिस/जब्त 2692 वाहनों का निस्तारण हुआ। सराहनीय कार्य करने वाले 49 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी, पुलिस उपाधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
सौजन्य : अमर उजाला
ये भी पढ़ें :
बांदा : पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, लाभ ले रहे स्वर्गवासी, भटक रहे जरूरतमंद
UP: होम गार्ड और स्वयं सेवकों को ड्यूटी भत्ता प्रस्ताव मंजूर, सीएम योगी ने ली कैबिनेट मीटिंग