बांदा : जलनिगम की लापरवाही से गहराया पेयजल संकट

जलनिगम की लापरवाही से गहराया पेयजल संकट
दस दिनों के भुरेड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी
बांदा। जलनिगम के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा लोगों को पेयजल किल्लत के रूप में भुगतना पड़ रहा है। भूरागढ़ स्थित भू रेडी गांव का है जहां पर पेयजल संकट से परेशान लोग लगभग 4 से 5 दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लगभग 1 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाते हैं।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नलकूप पेयजल की मोटर खराब हो जाने के कारण यह समस्या हो रही है , नलकूप चालक ने बताया कि जैसे ही मोटर सही हो जायेगा तब पानी सप्लाई शुरू हो जायेगी। जिले में एक तरफ गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है तो वही दूसरी तरफ पानी की समस्या अपना विकराल रूप लेती जा रही है। केन नदी से सटे भुरेड़ी गांव में बूंद बूंद पानी को लोग परेशान हो रहे है। पिछले 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है कई बार अधिकारियों से कहा पर कोई सुनवाई जल निगम नही कर रहा है। 10 से 15 परिवार पानी के लिए परेशान है।इस मौके पर मेवालाल गौतम, जयशंकर, उमाशंकर, राजेंद्र गौतम,जीतू, जगरूप, रोहित रामबाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।