UP Weather Update : 40 पार पहुंचा पारा, तीन दिन सताएगी तपिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

40 पार पहुंचा पारा, तीन दिन सताएगी तपिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
सीएसए के मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है कि आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है। किसानों से अपील की गई कि है कि पशुओं को सुबह-शाम नहलाएं और दिन में तीन-चार बार ठंडा पानी पिलाएं।
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में गुरुवार को पारा उछल कर फिर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही लू के थपेड़े तेज हो जाएंगे। माहौल में नमी कम होगी। नमी लेकर आ रहीं पूर्वी हवाएं बंद हो गईं हैं।
थार मरुस्थल से होकर आने वाली शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ गई है। सूखी हवाओं के आने से माहौल में नमी खत्म हो रही है। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 16 मई के बाद माहौल में बदलाव आएगा। तभी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वैसे तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान बढ़े हैं, लेकिन रात अधिक गर्म हुई है। गुरुवार को रात का तापमान सामान्य औसत से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।
सीएसए के मौसम विभाग ने रिपोर्ट जारी की है कि आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है। किसानों से अपील की गई कि है कि पशुओं को सुबह-शाम नहलाएं और दिन में तीन-चार बार ठंडा पानी पिलाएं।
तापमान
- अधिकतम- 40 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम- 27.4 डिग्री सेल्सियस
सौजन्य : अमर उजाला