बांदा : लो वोल्टेज की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान

लो वोल्टेज की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान
बांदा। कहने को तो शहर में स्थित है लेकिन लो वोल्टेज और पेयजल आपूर्ति कम होने की परेशानी से हमेशा जूझते रहे। पानी और लो वोल्टेज की भी समस्या है। इसी कारण शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे गली में रहने वाले लोगों ने चौराहे से खंभे से लाइन जुड़वाई है। इस गली में लो वोल्टेज की समस्या वर्षी से चली आ रही है। कारण यह है कि इस गली में जो खंभा लगा है, वह निम्नी पार में लगे ट्रांसफार्मर का अंतिम पोल है। जिस कारण इस गली में रहने वाले कुछ लोग 100-100 मीटर दूर से लाइन खींच कर किसी तरह से काम चला लेते हैं तो कुछ उसी अंतिम पोल में अपनी लाइन जुड़वाए है।
बताया कि खिन्नी नाका स्कूल के पास रखे गए ट्रांसफार्मर से शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे तक एक खंभा लाकर खड़ा किया जा सकता है और इस पर एक लाइन डाली जा सकती है तो वर्षी से लो वोल्टेज और निम्नी पार में रखे ट्रांसफार्मर में ज्यादा लोड के कारण रात रात भर आए दिन एक फेस गायब रहता है, स्थाई रूप से मोहल्ले वालों की लो वोल्टेज ड्रामा की समस्या को दूर किया जा सकता है। बांदा विधान सभा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है कि आप अपने मतदाताओं को पानी और बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए अपनी विधायक निधि से जनहित और लोकहित में धनराशि आवटित करते हुए जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था कराने लिए कड़े शब्दों में निर्देश जारी करने की कृपा करें। महती आवश्यकता है। यह जानकारी रीडर न्यायालय उपभोक्ता संरक्षण आयोग स्वतंत्र रावत ने दी है।